सच हम नहीं, सच तुम नहीं, सच है महज संघर्ष ही!

गुरुवार, अगस्त 06, 2009

मै एक मिलियन डॉलर जीत गया..

बधाई हो आप एक मिलियन डॉलर के विजेता बन गए। हमने ई-मेल डायरेक्टरी से आपके मेल एड्रेस को लिस्ट किया है...और आप एक मिलियन डॉलर के विजेता बन गए हैं..फलां कंपनी ने आपको एक मिलियन डॉलर देने का निर्णय लिया है..आप ये जानकारी फंड रिलीज़ होने तक गुप्त रखिये...आप फलां गुप्त कोड डाल कर ई-मेल से संपर्क करें..आपकी राशि एक बैंक में(जो कि विदेश में है) आपके नाम से एक खाते में डाल दिया गया है..आप उस बैंक से संपर्क करके अपना फंड रिलीज़ करा लें...आप जो भी संवाद करें गुप्त कोड डाल कर करें..एक बार फिर आपको बधाई...

आपका हीं
फलां फलां

ये मेल आज दिन में जब मै खाना खाने के बाद मेल चेक कर रहा था तब मिला...

मुझे तो लग रहा है ये मेल फर्जी है...

हालाँकि जिस कंपनी का नाम दिया गया है..वह दुनिया के बड़ी कंपनियों में शुमार है...

एक मेरे जानने वाले के मोबइल पर कुछ दिनों पहले इस तरह का मैसेज आया था...आज पता लगाया तो वे मेल के जरिये उस कंपनी के दिशानिर्देश पर आगे बढ़ रहे हैं...अभी उन्हें मेल के जरिये प्रशस्ति पत्र मिल चुका है...अब उन्हें विदेश बुलाया जा रहा है फंड रिलीज़ कराने के लिए...

क्या आपको भी इस तरह का मेल मिल रहा है?

ब्लोगियाने वालों से ज्यादा लगाव हो गया है...सो ब्लागरों से ही पूछ रहा हूँ... कि मुझे क्या करना चाहिए??

14 टिप्‍पणियां:

  1. अगर लुटने से बचना चाहते हैं तो अभी सबसे पहले वह ईमेल चुपचाप से डिलीट कर दीजिये।

    जवाब देंहटाएं
  2. विवेक जी ने सही कहा है। डिलीट करने के बाद सभी परिचितों को भी इससे सावधान कीजिए। वरना...............गए बाबू काम से।

    जवाब देंहटाएं
  3. ऐसी हर मेल के पचास पैसे भी मिलते तो अब तक करोड़पति हो जाते...

    दिखते ही रिपोर्ट स्‍पैम किया जाए

    जवाब देंहटाएं
  4. ऐसी दर्जनों मेल तो मेरे पास भी आ चुकी हैँ...अगर नुकसान से बचना चाहते हैँ तो इन्हें चुपचाप डिलीट कर दिया करें

    जवाब देंहटाएं
  5. ईमेल में देखना एक डिलिट बटन होता है, वो इसी के लिए बनाना पड़ा. :)

    जवाब देंहटाएं
  6. यह सब फर्ज़ी है देश मे लाखो लोग इसमे फंसे है आप चाहे तो साईबर क्राईम के तहत पुलिस मे इसकी रिपोर्ट कर दे .ऐसे लोगों तक पहुंचने मे मदद मिलेगी

    जवाब देंहटाएं
  7. ऎसे मिलियन/बिलियन डालर तो हम भी हर रोज जीतते हैं:)

    जवाब देंहटाएं
  8. मुझे भी आज मिला है मोबाईल sms और पहले भी अनेक ईमेल आये हैं -मगर मैं अपनी मुफलिसी में ही खुश हूँ ! कोई करोड़पति बन जाए अपनी बला से !

    जवाब देंहटाएं
  9. Nobody distribute money freely, take care in whole life. We should earn through our efforts rather then wishing to get huge free money.

    Thanks

    जवाब देंहटाएं
  10. ये सब आपको अमीर बनते नही देखना चाहते . फ़ोरन उस भाई से बात करो और खुद पैसे लेने पहुच जाओ . समीर भाई को हिस्सेदार बना लेना परदेश मे मदद भी मिल जायेगी

    जवाब देंहटाएं
  11. aashcharya hai ki log ab bhi isase murkh ban jate hain . sniye-
    DUNIA MEN KABHI KUCHH BHI MUFT NAHIN MILATA. HO SAKTA HAI KI APAKO TAATKALIK RUP SE USAKI KEEMAT SAMJH MEN NAHIN AA RAHI HO

    जवाब देंहटाएं
  12. बढि़या है किसी को फारवर्ड मत कीजिए

    जवाब देंहटाएं
  13. आप ट्राई करें.. सफल हो तो हमें बताये.. हमारे पास रोज ढेरो इमेल एसे आते है.. और लोग कहते है कि फर्जी होते है.. पर एक भी अनुभवी नहीं है.. क्या सोच रहे है?

    जवाब देंहटाएं