सारा घर
खिड़की तक लटक आये जाले
कोनों में जमी धूल
सीलन भरे बक्से को
धूप तक दिखा आयी
मगर खोला नहीं
बहुत दिनों से
कोने वाली बंद आलमारी
दरअसल
वो जुटाती रही हौसला
सामना करने का/अतीत का
जिंदगी के सफे से गायब
उन पन्नों में लिखी इबारत का
उस बन्द आलमारी में
कैद है
कितने सपने/ कितनी ख्वाहिशे
अधूरी सी
बोतल में बंद जीन की तरह
यकायक
जाने क्या हाथ आया
तमाम उथल-पुथल मचा गया
बह चला सैलाब भी
आंखों की कोरों को तोड़कर
हां
उसकी हाथों में थी
बीते वर्षों की डायरी।
- सीमा स्वधा
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया... , बहुत सुंदर रचना है | कविता की नवीन लेखन शैली का बड़ा ही सुंदर प्रयोग किया है आपने | निश्चित रूप से आप इसके लिए बधाई की पात्र हैं | लेकिन , "तमाम उथल-पुथल सा मच गया" पंक्ति, भाषा एवं वाक्य विन्यास की दृष्टि से कुछ खटकती है | मेरे विचार से यह पंक्ति " तमाम उथल-पुथल सी मच गयी" होनी चाहिए | शायद आपकी भाषा में क्षेत्रीय भाषा का संयोजन है , जो की साहित्य लेखन के लिहाज से उचित नहीं है | इससे भाषा एवं साहित्य की गरिमा का क्षय होता है | शेष रचना अत्यंत उत्कृष्ट है | आशा है की भविष्य में भी ऐसी ही श्रेष्ठ रचनाएँ पढने को मिलेंगी | पुनः कोटिशः बधाई ...|
जवाब देंहटाएंऔर हाँ , कृपया शब्द पुष्टिकरण ( वर्ड वेरिफिकेशन ) हटा ले , ताकि टिप्पणी देने में असुविधा न हो |
धन्यवाद...!
sundar abhiwyakti........
जवाब देंहटाएंहे कलम के सिपाही..आपने सही पढ़ा..पर "तमाम उथल-पुथल सा मच गया" के जगह पर "तमाम उथल-पुथल सा मचा गया" पढिये. यहाँ फिर डायरी के लिए सा और गया ही उपयोग होगा.. कलम की धार को बरक़रार रखिये..पढ़ते रहिये-लिखते रहिये..पुनर्मिलनाय.
जवाब देंहटाएंआपका
उसका सच