मत निहार/ऐ लड़की
उन्मुक्त क्षितिज को,
इस पार से उस पार तक
जो स्वप्निल फैलाव है
मत बाँध/ख़ुद को
उन्मुक्तता के आकर्षण में
कि/ क़तर दिए जायेंगे
तेरे पर/ गर तू
चिडिया होना चाहती है
और / बंद कर दिए जायेंगे
हर सुराख़/ गर तू
हवा होना चाहती है।अल्हड उम्र है तेरी/ ठीक है
देख सपने/ जितना जी चाहे
पर/ मत भूल
कि जन्मी है तू
एक पर्म्पराबध घर की चार दीवारी में
कि / कैद कर दिया जायेगा
रौशनी का हर कतरा
गर तू/दीया होना चाहती है
और पट दिया जाएगा
आसमान/ गर तू
धूप होना चाहती है।
इसलिए / गर तुझे होना है
चिडिया /धूप / हवा/ रौशनी
रोप अपने मन में
आत्म शक्ति का बीज
अंकुरने दे/ स्वाभिमान का पौधा
और भर पांवों में/ संघर्ष की शक्ति
कि आयेंगे जाने कितने अंधड़
परम्पराओं के/ आभावों के
वरना / नाकाम जिंदगी की
अगली कड़ी भी तुझे ही होना है
एक कुंठित और मुखर औरत...!
शुक्रवार, मई 21, 2010
लड़की और सपने
- सीमा स्वधा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
behad mansparshi rachna
जवाब देंहटाएंलड़की और...न जाने क्या..क्या...फिलहाल सपने.
जवाब देंहटाएंचन्दन जी लड़की होकर देखिये...फिर आप सपनो में भी तारे गिनते नज़र आयेंगे..प्रतिक्रियावादी लगते हैं.
जवाब देंहटाएंरोप अपने मन में
जवाब देंहटाएंआत्म शक्ति का बीज
अंकुरने दे/ स्वाभिमान का पौधा
wah kya kalpna hai.sadhuvad.