सच हम नहीं, सच तुम नहीं, सच है महज संघर्ष ही!

सोमवार, अगस्त 03, 2009

एक कोशिश

मुझे नहीं पता
हालात बदलेंगे ही
पर मेरी कोशिश जारी रहेगी
इतना तय है
सूरज ने कब सोचा
उसका आना
जीवन का अनिवार्य तत्व है
एक सायास कोशिश नहीं
मेरा संघर्ष भी
मुझसे अभिन्न है
लगभग मेरे वजूद की तरह.
संभव है
हालात बदल जायें
और पा सकूं मैं अपना अभीष्ट
पर जानती हूं मैं
मेरा संघर्ष
तब भी जारी रहेगा
हालात को और......और...
बेहतर बनाने की दिशा में
ताकि भरा जा सके
कुछ और बेरंग आकृतियों में
मनचाहा रंग
दी जा सके
थोड़ी और पुख्ता जमीन
उन लहुलुहान सपनों को
और की जा सके बातें
बेधड़क/ जिंदगी से
आंखों में आंखें डालकर।

- सीमा स्वधा

2 टिप्‍पणियां: