मुझे नहीं पता
हालात बदलेंगे ही
पर मेरी कोशिश जारी रहेगी
इतना तय है
सूरज ने कब सोचा
उसका आना
जीवन का अनिवार्य तत्व है
एक सायास कोशिश नहीं
मेरा संघर्ष भी
मुझसे अभिन्न है
लगभग मेरे वजूद की तरह.
संभव है
हालात बदल जायें
और पा सकूं मैं अपना अभीष्ट
पर जानती हूं मैं
मेरा संघर्ष
तब भी जारी रहेगा
हालात को और......और...
बेहतर बनाने की दिशा में
ताकि भरा जा सके
कुछ और बेरंग आकृतियों में
मनचाहा रंग
दी जा सके
थोड़ी और पुख्ता जमीन
उन लहुलुहान सपनों को
और की जा सके बातें
बेधड़क/ जिंदगी से
आंखों में आंखें डालकर।
- सीमा स्वधा
bahut hi badhiya hai ek koshish our kya kahe .....bahut bahut badhaee
जवाब देंहटाएंबेजोड़ रचना है
जवाब देंहटाएं---
1. चाँद, बादल और शाम
2. विज्ञान । HASH OUT SCIENCE