सच हम नहीं, सच तुम नहीं, सच है महज संघर्ष ही!

शनिवार, अगस्त 08, 2009

एक और रात का सफर

शब्द खो गए हैं
शेष है/ सिर्फ़ मौन

चाहता है मन
तमाम अनुभवों को बांटना
करना तमाम बातें
मौसम की, फूलों की, हवाओं की
कुछ तुम्हारी मेरी अपनी भी।
मगर/उन गिने चुने पलों को
तौलती तुम्हारी बेरुखी में
मुखर होता है
सिर्फ़ मौन।

शायद कल मिले
अनुकूल शब्द और पल भी
दे सकूं अभिव्यक्ति
जब मैं अपनी भावनाओं को
इन्हीं सोच में डूबा मन
तै कर चुका होता है
एक और रात का सफर।

-सीमा स्वधा

(संवेद वाराणसी के जनवरी-जून'2006 अंक में प्रकाशित)

2 टिप्‍पणियां:

  1. मुझे बहुत पसंद आया सीमा जी का लिखा हुआ

    जवाब देंहटाएं
  2. सीमा जी रचना बहुत उम्दा है. आपका आभार इसे प्रस्तुत करने के लिए.

    जवाब देंहटाएं